नैन्सी पेलोसी की यात्रा, चीन के लिए एक अवसर

  नैन्सी पेलोसी की यात्रा अमेरिका के लिए भविष्य में बड़ी भूल साबित होगी. चीन इसी अवसर के तलाश में था ताकि अपनी संप्रभुता की दुहाई देकर ताइवान को 'वन चाइना पॉलिसी' में लाया जा सके.

चीन को इस प्रकार अवसर देना जो बाईडन सरकार और अमेरिका दोनों के लिहाज से एक रणनीतिक बेवकूफी ही है.

जिसमे जो बाईडन अपने गिरते हुए साख को बचाने के लिए ताइवान को एक जलते हुए आग में छोड़ देंगे फिर पूरी दुनिया में मानवता की दुहाई देते फिरेंगे..

अमेरिका रूस की तरह चाइना को भी एक युद्ध में डालकर उसको आर्थिक रूप से प्रभावित करना चाहता हैं जबकि यह संभव नहीं है क्योंकि चीन रूस के अपेक्षा आर्थिक रूप से बहुत ही मजबूत है.

और चीन भी हर क‍दम फूंक फूंक कर रख रहा है और जल्द ही ताइवान पर प्रतिक्रिया देकर अमेरिका और विश्व को अपनी शक्तियों का आभास करवाएगा.. 

Comments